हाजीपुर, अप्रैल 7 -- गोरौल। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के एक गांव से इंटर में पढ़ रही एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में छात्रा के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री जो उच्च माध्यमिक विद्यालय पीरापुर मथुरा के इंटर में पढ़ती थी। बीते मंगलवार को दिन के 2 बजे मोटरसाइकिल से इस्लामपुर निवासी कुछ लोग उसके दरवाजे पर आ धमके और जबरन बाइक पर बैठाकर उसके पुत्री को ले गया। हालांकि परिजनों ने पीछा करते हुए इस्लामपुर गांव तक आया तो पता चला कि वहां से भी कहीं अलग ले गया है। इस मामले में थाने के ही इस्लामपुर गांव निवासी मनीष कुमार, रंजीत सिंह सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है। युवती की बरामदी के लिये छापे...