हाजीपुर, जुलाई 17 -- वैशाली। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण का मामला सामने आया है। लड़की की मां ने गाजियाबाद दिल्ली निवासी युवक अखिलेश कुमार पर बहला-फुसलाकर बेटी को भगा ले जाने और धमकाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार किशोरी काजल कुमारी 11 जुलाई को करीब एक बजे घर से अचानक गायब हो गई। परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक पिछले कई महीनों से लड़की पर विवाह करने का दबाव बना रहा था और विरोध करने पर मोबाइल पर धमकी भी देता था। मां ने आशंका जताई है कि आरोपी ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा किया है और उसकी जान को खतरा हो सकता है। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी संख्या-125/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की अपहरण से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने...