गिरडीह, दिसम्बर 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की एक 17 वर्षीया नाबालिग लड़की को डरा धमका कर यौन शोषण किये जाने के मामले के आरोपी को मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी रोहित यादव है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पुलिस ने सोमवार को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के निर्देश पर पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर छापामारी कर की है। इस मामले की प्राथमिकी इसी माह 14 दिसंबर को पीड़िता की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में दर्ज की गई थी। पीड़िता ने आरोपी पर शादी का झांसा देकर घर से फरार हो जाने का भी आरोप लगाया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुल...