गिरडीह, दिसम्बर 12 -- गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की एक 17 वर्षीया नाबालिग लड़की को डरा धमका कर यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं आरोपी ने उसे शादी का झांसा भी दिया और जब पीड़िता शादी के लिए तैयार हुई तो वह घर से फरार हो गया। इस संबंध में पीड़िता द्वारा मुफस्सिल पुलिस से शिकायत की गयी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। पीड़िता का कहना है कि उसके गांव का रोहित कुमार सुबह-शाम दूध लेने उसके घर आता जाता था। इस दौरान वह घर में उसे अकेला पाकर गलत-गलत इशारा व छेड़छाड़ करता था। वह इसका विरोध करती थी पर रोहित उसे डरा-धमकाकर उसके साथ लगभग तीन वर्षों तक यौन संबंध बनाया। वह विरोध करती तो उसे जान मारने की धमकी देता था। रोहित ने उसकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भी अपने मोबाइल में खींच व बनाकर रख लिया था। रोहित उसक...