गिरडीह, नवम्बर 2 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मोबाइल रिपेयरिंग कराने गई नाबालिग लड़की के साथ दुकान संचालक द्वारा रेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में पीड़िता के थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर कांड संख्या 170/2025 में धारा 64(1) बीएनएस 4/6 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले के आरोपी मोबाइल दुकान संचालक पिंटु वर्मा को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है। आरोपी हरिला का रहनेवाला है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी मेडिकल जांच और कोर्ट में बयान के लिए गिरिडीह भेजा है। पीड़िता ने थाना में दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि पांच माह पूर्व वह मोबाइल रिपेयरिंग कराने के लिए छोटकी खरगडीहा चौक पर मोबाइल दुकान में गई थी। मोबाइल रिपेयरिंग के दौरान उसका मोबाइल नंबर दुकान संचालक ने लिया था। कहा कि मोबाइल नं...