नई दिल्ली, जून 1 -- कर्नाटक के बेलगावी में नाबालिग लड़की के गैंगरेप का मामला सामने आया है। इसे लेकर एपीएमसी पुलिस स्टेशन में पॉक्सो एक्ट के तहत 6 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पीड़िता और सभी आरोपी बेलगावी के मूल निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी ने पीड़िता से दोस्ती की और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीड़िता का बलात्कार किया। आरोपियों ने इस घिनौने कृत्य को रिकॉर्ड कर लिया और पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगे। इस तरह, तीन अन्य आरोपियों ने दोबारा उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। यह भी पढ़ें- किसी को सताना ठीक नहीं; शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी को कंगना ने बताया गलत यह भी पढ़ें- जब वापस आऊँगा तब... कांग्रेसी साथियों द्वारा किए जा रहे हमलों पर शशि थरूर पुलिस ने गैंगरेप के इस मामले में 5 आरो...