सहरसा, सितम्बर 1 -- पतरघट, एक संवाददाता। नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पतरघट पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को कपसिया से गिरफ्तार किया है। शनिवार को गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कांड की अनुसंधानकर्ता अपर थाना अध्यक्ष डोली रानी ने बताया कि कपसिया वार्ड संख्या 11 निवासी छोटे लाल यादव, पिता छुतहरू यादव को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार छोटे लाल यादव पर अपने पड़ोसी रिश्तेदार की नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप है। इस संबंध में पतरघट थाना कांड संख्या 90/25 दर्ज है, जिसमें छोटे लाल यादव नामजद अभियुक्त हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...