पूर्णिया, जून 25 -- केनगर, एक संवाददाता। बीते 20 जून की रात 9 बजे एक नाबालिग लड़की की अपहरण मामले में केनगर पुलिस ने सोमवार की शाम अपहृत लड़की एवं अपहरण करने वाले लड़के को बरामद कर लिया। कांड के अनुसंधान कर्ता केनगर थाना महिला पुलिस पदाधिकारी रुपाली कुमारी ने बताया कि बरामद लड़की एवं लडके को न्यायालय में उपस्थित करने के बाद न्यायालय के आदेशानुसार लड़की को घर भेज दिया जाएगा। वही अपहरण करने वाले लडके को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़िता के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अपहृत नाबालिग लड़की की बरामदगी कर ली गई है। आरोपी लडका के घर से उसे बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...