नई दिल्ली, जुलाई 16 -- यूपी के रामपुर में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता से फोन पर वीडियो कॉल कर अश्लील बातें करने और मैसेज करने वाले दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। पीड़िता के घर पहुंचकर मोबाइल से आपत्तिजनक मैसेज डिलीट कराने वाले सिपाही को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। दोनों के खिलाफ प्रारंभिक जांच भी शुरू कर दी गई है। सीओ मिलक आरएस परिहार को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मिलक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की विधवा महिला ने बीते दिनों एसपी से लेकर एडीजी तक शिकायत भेजी थी। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग बेटी हाल ही में दुष्कर्म का शिकार हुई थी। इसी मामले में उसी थाने के एक दारोगा ने उसकी बेटी को वीडियो कॉल कर अश्लील बातें कीं और बाद में व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक संदेश भेजे। यह भी पढ़ें- रेप पीड़ित नाबालिग से गंदी बा...