मुंगेर, जनवरी 28 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र में बीते दिनों हुई नाबालिग युवती के साथ यौन शोषण सह जेवरात चोरी कांड में पुलिस ने दूसरा कथित आरोपी सह ज्वेलर को हिरासत में लिया, तथा गहन पूछताछ के बाद मंगलवार को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलने के कारण पीआर बॉंड पर छोड़ दिया है। दूसरा आरोपी मोहनपुर खलासी मोहल्ला निवासी गोवर्धन प्रसाद का पुत्र अजय कुमार है। गौरतलब है कि बीते 19 जनवरी को पीड़िता के अभिभावक ने थाने में आवेदन देकर ना सिर्फ युवती के साथ यौन शोषण की घटना की जानकारी दी थी, बल्कि मुख्य आरोपी केशोपुर निवासी अजय गोस्वामी का पुत्र आयुष गोस्वामी ने युवती को डरा धमका कर उनके घर से करीब आठ-नौ लाख राशि की जेवरात की चोरी भी कराई थी। आरोपी ने चोरी की जेवरात को शहर के एक प्रसिद्ध ज्वेलर की दुकान में बेच दिया था। गिरफ्तारी के सम...