टिहरी, जून 28 -- देवप्रयाग तहसील के भल्ले गांव में वेल्डिंग का काम करने वाला विशेष समुदाय का एक युवक बहला फुसलाकर स्थानीय किशोरी को भगा ले गया। इसकी खबर लगते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। सूचना पर देवप्रयाग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तत्परता से दोनों की तलाश शुरू की। इस युवक को किशोरी सहित ऋषिकेश में पकड़ लिया गया। घटना से भल्ले गांव सहित आसपास के क्षेत्र में भारी आक्रोश बना है। आक्रोशित ग्रामीणों ने भल्ले गांव में बैठक कर लव-जिहाद की बढ़ती घटनाओं को देवभूमि के लिए घातक बताते हुये ऐसे मामलों में दोषियों को कड़ी सजा दिये जाने की मांग की। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला के बताया कि 23 वर्षीय यह युवक तहजीब अंसारी पुत्र कुलमुल्ला अंसारी आनंद नगर, पश्चिमी चम्पारन बिहार को थाने में लाकर पूछताछ की गई। जिसमें युवक ने बताया कि उसने डेढ़ साल पह...