मुजफ्फर नगर, जून 8 -- कोतवाली क्षेत्र से एक युवक नाबालिग मौसी-भांजी को डरा धमकाकर लोई के जंगल में ले गया। जहां युवक और उसके दोस्त ने दोनों नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म किया। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बुढ़ाना कोतवाली में एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि वह किराये के मकान पर रहता है। 7 जून को शाम 5 बजे उसकी 13 वर्षीय पुत्री व 12 वर्षीय धेवती पड़ोस में जा रही थी। तभी वहां आकर अबरार ने दोनों लड़कियों पर दबाव बनाकर साथ चलने को कहा। उसकी पुत्री अबरार को पहले से जानती थी व फोन से भी बात करती थी। दोनों लड़कियों ने साथ जाने के लिए मना किया तो अबरार ने उसे धमकी दी, तेरी गंदी वीडियो वायरल कर दूंगा। अबरार लड़कियों पर दबाव बनाकर तथा बहला फुसला कर उन्हें अपने साथ फुगाना थाना क्षेत्र के गांव लोई के जंगल...