काशीपुर, अप्रैल 13 -- जसपुर, संवाददाता। मंदबुद्धि नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी वृद्ध समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वृद्ध पर दुष्कर्म तो उसके परिवार के दो अन्य लोगों पर बच्ची को धमकाने का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शनिवार को ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 14 वर्षीय मंदबुद्धि बच्ची के साथ 67 वर्षीय वृद्ध द्वारा दुष्कर्म कर गर्भवती करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने पीड़ित के नाना की तहरीर पर आरोपी वृद्ध मुख्तार शाह पर दुष्कर्म करने, उसके परिवार के दो अन्य लोगों पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है। एसएसआई जावेद मलिक ने बताया कि बालिका के नाना की तहरीर पर तीन के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। वृद्ध पर नाबालिग से दुष्कर्म करने व दो अन्य लोगों पर बालिका को धमकाने का ...