धौलपुर, जून 23 -- प्यार, परिवार, शादी और हत्या। राजस्थान के धौलपुर का ये मामला इन्हीं शब्दों की भयावह कहानी बताता है। यहां एक नाबालिग भाई ने अपने जीजा के साथ मिलकर अपनी बहन और भांजे की हत्या कर दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बहन ने परिवार के खिलाफ जाकर लव मेरेज की थी, जिससे सभी नाराज थे। नाबालिग भाई ने बदला लेने की ठानी और इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि जब ट्विंकल ने लव मेरेज की, तो उसके बाद उसकी मां की मौत हो गई थी। नाबालिग इस मौत का कारण अपनी बहन को मानने लगा, क्योंकि उसके जाने के बाद मां गम में होने के कारण गुजर गई थी। इसीलिए उसने बदला लेने की ठानी और जीजा के साथ मिलकर बहन और भांजे की हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया। यह भी पढ़ें- सड़क किनारे सीएम मोहन यादव ने खरीदे आम, बच्चों को दुलारते ...