नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण दिल्ली जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाली युवती और उसके नाबालिग भाई को पकड़ा है। आरोपी युवती निशा अपने नाबालिग भाई के साथ स्कूटी पर सवार होकर राहगीरों की चेन तोड़ती थी। पुलिस ने इनके पास से चार सोने की चेन और एक टीवीएस स्कूटी बरामद की है। डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 25 अक्तूबर को शिकायतकर्ता कमलेश प्रसाद ने मानसिंह रोड मस्जिद के पास स्कूटी सवार युवक-युवती द्वारा चेन तोड़ने की शिकायत दी थी। जांच एएटीएस के इंस्पेक्टर उमेश यादव को सौंपी गई। एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में एसआई नवदीप और एसआई साजिद हुसैन की टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्कूटी की पहचान कर दोनों को पुष्प विहार, साकेत से दबोच लिया। जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ने 28 सितं...