बदायूं, दिसम्बर 6 -- सहसवान। मोहल्ले में बच्चों के साथ हुई मारपीट के मामले में चार युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि लाठी-डंडों से हमला कर दो नाबालिग भाइयों को गंभीर चोटें पहुंचा दी गईं। घटना की जानकारी परिजनों तक पहुंचने के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में कार्रवाई की मांग की। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरनातकिया के रहने वाले राजिद ने तहरीर देकर बताया कि उसके दो बेटे मोहल्ले के बच्चों के साथ खेल रहे थे। इसी दौरान उसी मोहल्ले के आकिल, आदिल, तारिक और सारिक पुत्रगण आज़म अली लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए दोनों मासूम बच्चों पर हमला कर दिया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...