लखीमपुरखीरी, मई 4 -- सिंगाही, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता महिला आठ महीने के अपने दुधमुंहे बच्चे को घर छोड़कर किसी के साथ भाग गई। वह अपने घर रहने वाली अपनी नाबालिग भांजी को भी ले गई है। किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। निघासन कोतवाली के एक गांव के व्यक्ति ने रविवार को सिंगाही थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सिंगाही थाना क्षेत्र के एक गांव में उसकी ससुराल है। उसकी नाबालिग बेटी करीब आठ महीने पहले वहां आई थी और वहीं रह रही थी। अपनी मामी की बातों में फंसकर उसकी किशोरी बेटी गुमराह हो गई। शुक्रवार को मामी उसे बहलाकर अपने साथ लेकर किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ चली गई। वह अपना आठ महीने का बच्चा घर पर ही छोड़ गई। घरवालों ने रात भर दोनों की तलाश की। महिला और किशोरी का कहीं पता न चलने पर शनिवार को किशोरी के पिता ने था...