देवघर, जुलाई 30 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग भतीजी से छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान देवानंद यादव के रूप में हुई है, जो पीड़िता के घर के पास ही रहता है। परिजनों के मुताबिक वह पिछले छह माह से नाबालिग को परेशान कर रहा था। सामाजिक प्रतिष्ठा के कारण मामले को पहले गांव में ही सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी हरकतें बढ़ती रही। बताया गया कि 26 जुलाई को घर में अकेली नाबालिग के साथ आरोपी ने छेड़छाड़ की कोशिश की। शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और लड़की को बचाया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...