गिरडीह, अक्टूबर 24 -- बेंगाबाद। हिन्दुस्तान अखबार में राजस्थान में नाबालिग जोड़े के ब्याह रचाने की प्रकाशित हुई खबर का असर हुआ और सी डब्ल्यू सी ने इस मामले को गंभीरता से लिया। मामले की जांच के लिए सी डब्ल्यू सी की टीम गुरूवार को बेंगाबाद थाना पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से टीम छोटकी खरगडीहा पहुंची। पुलिस रेस्क्यू कर नाबालिग जोड़े को बरामद कर बेंगाबाद थाना ले आई। थाना में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने नाबालिग जोड़े को सी डब्ल्यू सी को सौंप दिया। सी डब्ल्यू सी की टीम ने नाबालिग जोड़े को अपने साथ गिरिडीह ले गए। बतला दें कि किशोर ग्राम पंचायत छोटकी खरगडीहा के हरखुडीह का रहनेवाला है जबकि नाबालिग नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र के जंगरीडीह गांव की है। लड़की के परिजन राजस्थान मेला घुमाने का प्रलोभन देकर किशोर को राजस्थान ले गये और वहां ...