मुजफ्फर नगर, जून 16 -- भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव शिकारपुर के जंगल में किसान की गर्दन काटकर हत्या उसके नाबालिग बेटे ने ही की थी। पुलिस ने किसान के नाबालिग बेटे को अभिरक्षा में लेकर उसकी निशानदेही पर आला ए कत्ल फावड़ा बरामद कर लिया है। शराब पीकर परिवार से मारपीट करने के कारण नाबालिग बेटा काफी परेशान था। इसी कारण उसने अपने पिता की हत्या की प्लानिंग कर रखी थी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार सुबह भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव शिकारपुर के जंगल में किसान प्रदीप पुत्र नैन सिंह का शव चारपाई पर पड़ा मिला था। उसकी गर्दन काटकर हत्या की गई थी। किसान की पत्नी ने रिश्ते के जेठ पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। भौराकलां थाना प्रभारी पवन कुमार ने अपनी टीम के साथ हत्या का खुलासा कर दिया है। किसान की हत्या उसके नाबालिग बेटे ने...