भागलपुर, फरवरी 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बाथ थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से छेड़खानी करने से रोकने पर आरोपी ने बच्ची की मां और उसके पिता के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपी ने उक्त लड़की और उसकी दो साल की छोटी बहन के साथ भी मारपीट की। बच्ची की मां ने बाथ थाना में लिखित शिकायत की है। महिला का कहना है कि उनकी 10 साल की बच्ची खेल रही थी तभी माधव कुमार सिंह उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब वह उसे समझाने गई तो उसने मेरे साथ भी छेड़खानी और दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। महिला का कहना है कि उक्त आरोपी ने उनकी इज्जत लूटने की कोशिश की। जब वह हल्ला करने लगी तो उसके पति बीचबचाव करने आए तो माधव, रामानंद और चंदन ने उनके पति के साथ भी मारपीट की। पति पर लोहे के रॉड से हमला का आरोप महिला ने लगाया है। महिला का कहना है कि शिकायत लेकर वह बाथ थाना पहुंची त...