हापुड़, नवम्बर 23 -- नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि दो दिन पूर्व वह घर पर सो रही थी, जबकि उसकी 17 वर्ष की बेटी कमरे में सो रही थी। देर रात को उसकी आंख खुली तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है और उसकी बेटी घर से लापता है। पीड़ित ने बताया कि उसकी बेटी को दिल्ली निवासी युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...