रामपुर, जुलाई 9 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उनके घर में शादी का प्रोग्राम चल रहा था। जिसमें उसके साले आए हुए थे। साथ में उनकी 16 वर्षीय पुत्री भी शादी में आई हुई थी। आरोप है कि पुत्री को गांव निवासी एक युवक अपने दो सहयोगियों के साथ अपहरण कर ले गया है। उन्होंने अपने साल की पुत्री की सकुशल बरामदगी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...