मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के पताही इलाके से नाबालिग बेटी (16 वर्ष) के हुए अपहरण मामले की शिकायत लेकर सदर थाने गए पीड़ित पिता को पुलिस ने डांटकर भगा दिया। पीड़ित पिता को पुलिस अधिकारी ने धमकी दी कि कई जगहों से फोन करा रहे हो, अभी भाग जाओ नहीं तो मोबाइल फोन भी छीन लेंगे। एक तो बेटी के गायब होने से इज्जत उछल रही है ऊपर से थाने में डांट फटकार खाने के बाद पीड़ित पिता का पुलिस से विश्वास उठ गया है। अब बेटी को वापस मंगाने के लिए गांव के पंचायत प्रतिनिधियों के स्तर से पहल करने का प्रयास कर रहा है। पिता ने कहा कि क्या करें, पुलिस थाने से भगा दिया अब बेटी सुरक्षित वापस मिल जाए यही काफी है। पीड़ित पिता मुशहरी थाना इलाके के एक गांव के निवासी है। पेशे से राजमिस्त्री का काम करते हैं। बताया कि बेटी नौवीं की छात्रा है...