अररिया, जून 4 -- नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए दर-दर भटक रहे पिता रानीगंज। एक संवाददाता बौसीं थाना अंतर्गत एक गांव से पिछले सात मई को अपहृत नाबालिग बच्ची को बौसीं पुलिस अबतक बरामद नहीं कर सकी है। नाबालिग लडक़ी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का अपहरण एक युवक और उसके सहयोगियों ने उस समय कर लिया जब बच्ची ट्यूशन पढ़ने गयी थी। इसके बाद उसने बौसीं थाना में बेटी के अपहरण संबंधी प्राथमिकी दर्ज कराई। लडक़ी के पिता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज किए 22 दिन से अधिक हो चुके है लेकिन अबतक पुलिस न तो मेरी बेटी को बरामद कर सकी है न ही पुलिस प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सकी है। नाबालिक लडक़ी के पिता ने बताया कि हम अपनी बेटी की बरामदगी के लिए कई बार बौसीं थाना गए। एसपी साहब से भी मिल चुके है। लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला है। प्राथमिकी में दर्ज नामजद अभियुक्...