प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। घूरपुर के कांटी गांव की नाबालिग सरिता की नृशंस हत्या का चार दिन बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्या के आरोप में मृतका के माता-पिता को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। दंपती ने बेटी की कई लड़कों से मेलजोल होने से आजिज आकर हत्या करने का जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद की है। कांटी गांव निवासी रमेशचंद्र सोनकर की इकलौती बेटी 15 वर्षीय सरिता का गुरुवार सुबह घर से लगभग सौ मीटर दूर चारदीवारी के पीछे झाड़ियों में रक्तरंजित शव मिला था। परिजनों ने सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे घर से शौच के लिए निकलने की बात बताई थी। जबकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बुधवार की रात लगभग 11-12 बजे मौत होने की पुष्टि पर पुलिस का मृतका के परिवार पर शक गहराने लगा। पुलिस ने जब मृतका के ...