संवाददाता, अक्टूबर 16 -- यूपी के पीलीभीत में नाबालिग बच्ची की शादी करा देने के मामले में गांव के ही एक ग्रामीण ने तहरीर दी है। गांव वाले की तहरीर के आधार पर करेली पुलिस ने किशोरी के माता-पिता समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मुकदमे की विवचेना कर रही है। थाना करेली क्षेत्र के ग्राम लिलहर निवासी निर्मला देवी पत्नी विजयपाल ने थाना करेली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया कि गांव के रहने वाले दाताराम पुत्र गनेशपाल ने अपनी 15 वर्षीय पुत्री की शादी अपनी पत्नी रामकली व पुत्र उमाकान्त, दामाद हसन कुमार पुत्र मंगली, उसकी पत्नी सत्यवती, दामाद का भाई राजवीर निवासी ग्राम तुर्राहा परेवा थाना बिलसंडा और दाताराम के बड़े दामाद ओमप्रकाश, पुत्री माधुरी निवासी मोहल्ला तकिया थाना पुवांया जिला शाहजहांपुर के सहयोग से श्य...