शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- बरेली निवासी एक महिला अपनी नाबालिग बेटी का निकाह रविवार की रात शाहजहांपुर के एक मोहल्ले में करा रही थी। जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के नेता मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया। थोड़ी ही देर में पुलिस पहुंच गई और निकाह रुकवाकर दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर सदर थाने ले आई। थाने के बाहर भीड़ और अंदर नोकझोंक के बीच पुलिस पूरी रात स्थिति संभालने में जुटी रही।सुभाषनगर बरेली की रहने वाली महिला के पति की कुछ दिन पहले मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद वह शाहजहांपुर में गैर समुदाय के एक युवक के साथ रहने लगी। उसकी करीब 17 वर्षीय बेटी स्थानीय एक इंटर कॉलेज में नौवीं की छात्रा है। रविवार देर रात महिला ने बेटी का निकाह उसी युवक के भतीजे से कराने की तैयारी कर ली। बताया गया कि निकाह पढ़ाने के लिए मौलवी भी बुला लिया गया था और ...