विकासनगर, अगस्त 30 -- सहसपुर क्षेत्र में एक नाबालिग बिना बताए घर से लापता हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए टीम का गठन किया गया है। कोतवाल सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र की एक एक व्यक्ति ने तहरीर दी है। बताया कि वह काम से बहार गए हुए थे। उनकी बेटी घर में अकेली चली गई। इसी दौरान उनकी बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। उन्होंने बेटी की काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। कोतवाल ने बताया कि नाबालिग के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग की खोजबीन शुरू कर दी गई है। इसके लिए टीम का गठन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...