विकासनगर, अगस्त 10 -- कार्यालय, संवाददाता। सहसपुर कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग घर से बिना बताए लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया। परिजनों के मुताबिक किशोरी अपनी बैंक की पास बुक और अन्य कागजात साथ लेकर गई है। किशोरी के बैंक खाते में साढ़े पांच लाख रुपये हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति कोतवाली में आए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को उनकी 16 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। उन्होंने उसकी काफी तलाश की मगर उसका पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि वह अपने साथ बैंक की पासबुक और अन्य जरूरी कागजात साथ लेकर गई है। उन्होंने बताया कि बेटी के बैंक खाते में साढ़े पांच लाख रुपये जमा हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अज्ञात के खि...