सीतामढ़ी, फरवरी 14 -- पुरनहिया। बराही जगदीश गोट में एक लड़की ने पंखे में लटक कर आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। बराही जगदीश गोट निवासी मोहम्मद हसनैन की 17 वर्षीय पुत्री ने कमरे को बंद कर पंखे से लटक कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला आ रहा है सामने। वह मोबाइल पर किसी से बात करने के बाद बालिका आत्महत्या कर ली। घटना की एसडीपीओ सुशील कुमार ने भी की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...