बलरामपुर, अगस्त 13 -- बलरामपुर संवाददाता। थाना महराजगंज तराई क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को शादी करने की नियत से बहला-फुसला कर भगा के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि थाना महराजगंज तराई में तहरीर मिली कि पीड़ित के नाबालिग पुत्री को गांव का रहने वाला उमेर अहमद उर्फ उमेद अहमद शादी करने की नियत से बहला-फुसला कर भगा ले गया है। उन्होंने बताया कि तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करके एएसपी विशाल पाण्डेय को जिम्मेदारी सौपी गयी। उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ जितेन्द्र कुमार के अगुवाई में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय ने अभियुक्त उमेर अहमद उर्फ उमेद अहमद पुत्र अब्दुल मबूद को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय रवाना किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...