सुल्तानपुर, सितम्बर 3 -- भदैया, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग बहनों के साथ घर में घुसकर दुराचार की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना को कई दिन बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज न होने पर पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है। 27 अगस्त को दो बहनें घर पर अकेली थीं। उनके माता पिता बाहर कामकाज के लिए गए थे। तभी कुछ दबंग जबरन घुस आए और उनके साथ दुराचार की कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना की लिखित तहरीर थाने में दी गई, लेकिन आठ दिन बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया। आरोप है कि स्थानीय पुलिस पर दबंगों को संरक्षण देने का आरोप लग रहा है। परिवार अब बेटियों की सुरक्षा को लेकर दहशत में है और पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और न्याय दिल...