बरेली, मई 15 -- आंवला। एक व्यक्ति ने लड़की को नाबालिग बताकर पुलिस को झूठी सूचना दी, जिस पर पुलिस ने शादी रुकवा दी। लड़की के पिता से मारपीट की, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गांव के व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि एक दिन पहले उसकी बेटी की बारात आई थी। तभी गांव के ही राजाबाबू ने फर्जी सूचना देकर बताया कि गांव में नाबालिग बेटी की शादी की जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शादी रुकवा दी। पीड़ित ने बताया कि बारात वापस चली गई, जिससे उसकी सामाजिक छवि धूमिल हुई, उसकी बेटी की आयु लगभग 18 साल है और वह बालिग है। जब बेटी का पिता शिकायत करने गया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने झूठी शिकायत पर आरोपी राजा बाबू पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि जांच कर विधिक कार्रवाई की ...