साहिबगंज, मार्च 24 -- पतना। रांगा थाना पुलिस ने बोरियो से खालिक अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके घर से दो पहाड़िया युवती के बरामद करने के बाद इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पुलिस के अनुसार युवक आदिम जनजाति की युवती को पहले प्रेम जाल में फंसाया गया। उसके बाद उसके माध्यम से नाबालिग बच्चियों को काम दिलाने के बहाने दिल्ली व अन्य राज्य में भेजने का काम किया जा रहा था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मानव तस्करी के कथित आरोपी युवक खालिक अंसारी पहले उस पहाड़िया लड़की को प्रेम जाल में फंसाया । उसके बाद गांव की एक नाबालिग लड़की को मानव तस्करी के शिकार बनाया और दिल्ली ले गई। नाबालिग लड़की के पिता ने रांगा थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस की दाबिश से खालिक और दोनों लड़की बोरियो पहुंचे। दो लड़की बोरियो में खालिक के घर पर रुकी थी। पुलिस के अनुस...