पूर्णिया, जून 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मरंगा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बच्ची गुरूवार दोपहर बाद से गायब है। जिसके चलते परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। इस मामले में बच्ची के पिता ने मरंगा थाना में केस दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया है कि वे मूल रूप से कटिहार जिले के निवासी हैं। कुछ साल पहले मरंगा के मिल्की में अपना घर बनाकर परिचार के साथ बस गए हैं। गुरूवार दोपहर बाद करीब 2:30 बजे बच्ची ने मां से कॉपी खरीदने के लिए रूपये लिए और दुकान चली गई। काफी देर तक जब वापस नहीं लौटी तो आसपास तथा रिश्तेदारों में उसकी खोजबीन की गई। परन्तु कहीं उसका पता नहीं चल सका है। मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि बच्ची के पिता के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...