जहानाबाद, दिसम्बर 16 -- मखदुमपुऱ। विसुनगंज थाना क्षेत्र में एक गूंगी नाबालिग़ बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए विसुनगंज थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के एक गांव में गूँगी नाबालिग़ बच्ची के साथ गाँव के ही दो युवक ने दुष्कर्म किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जो नाबालिग है। उन्होंने बताया कि दूसरा युवक फरार चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें के तीन दिन पूर्व भी मखदुमपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग़ बच्ची के साथ टेंपो चालक द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।...