मुजफ्फर नगर, जुलाई 28 -- कोतवाली क्षेत्र के देवीदास में एक युवक ने 12 साल की बच्ची के अपहरण का प्रयास किया। बच्ची को युवक की हरकतों को देखकर आभास हुआ तो हाथ छुड़ाकर दौड़ पड़ी। बच्ची को पकड़ने के लिए युवक काफी दूर तक पीछे दौड़ा, लेकिन बच्ची दौड़ कर अपने घर में घुस गई तो युवक मौके से फरार हो गया। बच्ची ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। कोतवाली पहुंचे परिजनों ने घटना की तहरीर दी जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को कोतवाली पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 12 साल की बच्ची 24 जुलाई को घर से दुकान पर सामान लेने के लिए निकली थी। सामान लेने के बाद बच्ची घर जाने लगी तो एक युवक उसको चाकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ ले जाने लगा। बच्ची को दुकान से दूसरी ओर जाते समय बच्ची को कुछ गलत होने का आभास हुआ। बच्ची युवक का हाथ छुड़ाकर...