जहानाबाद, फरवरी 21 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार इलाके से 5 माह पूर्व गायब हुई नाबालिग़ बच्ची की बरामदगी को लेकर परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे परिजनों का आरोप था कि स्थानीय थाने की पुलिस इस संदर्भ में कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। मां अनीता देवी ने कहा कि उनकी पुत्री का 18 सितंबर 2024 को अपहरण कर लिया गया था, जिसके संबंध में उन्होंने जहानाबाद थाना कांड संख्या 769/2024 के तहत मामला दर्ज कराया था। पीड़िता की मां का आरोप है कि चार महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस ने न तो उनकी बेटी को बरामद किया है और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की है। बच्ची की मां ने कहा कि उन्होंने कई बार थाना और संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन पुलिस ने अब ...