हापुड़, सितम्बर 24 -- हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो नाबालिग बच्चियों के साथ होटल में किए गए दुष्कर्म के मामले में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों की जिला कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें पदाधिकारियों ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की। बैठक की अध्यक्षता सपा के जिलाध्यक्ष बब्लू गुर्जर और संचालन जिला प्रवक्ता अनिल आजाद एडवोकेट ने किया। सपा जिलाध्यक्ष बब्लू गुर्जर ने कहा कि जिले में मानक के विपरित होटल देह व्यापार के अड्डे बन गए हैं। जिन्हें पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। इसकी सपा कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों को संरक्षण और सुरक्षा देने का दावा करती है, वहीं सरकार की पुलिस खुलेआम अपने संरक्षण में मानके के खिलाफ होटल खोलने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। जिला प्रवक्ता अनिल आज...