संवाददाता, अक्टूबर 13 -- यूपी के गजरौला के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने अलग-अलग गांवों में दो लड़कियों की शादी कराने के आरोप में नौ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं। दोनों नाबालिगों को बचा लिया गया है। एक लड़की को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष बयान के लिए पीलीभीत स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) में रखा गया है, जबकि दूसरी लड़की को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है। यूपी के पीलीभीत में थाना गजरौला में तैनात एसएसआई मोहम्मद आरिफ ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों ही एफआईआर में नाबालिग लड़कियों के माता-पिता पर बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। यह भी पढ़ें- जावेद हबीब और बेटे पर अब तक 32 FIR, वकील बोले-पुलिस ...