मऊ, अगस्त 10 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को गाज़ीपुर ज़िले के जंगीपुर थाना क्षेत्र की एक युवती अपने नाबालिग प्रेमी के घर पहुंच गई और वहीं रहने की ज़िद करने लगी। नाबालिग प्रेमी ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह शादी तभी करेगा जब वह बालिग हो जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पिछले पांच वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा है। तीन माह पूर्व नाबालिग प्रेमी, प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। जहां परिजनों ने पकड़कर जंगीपुर थाने में सुपुर्द कर दिया था। तब आपसी सहमति से तय हुआ था कि युवक के बालिग होने के बाद ही शादी की जाएगी। हालांकि तय समय से पहले ही युवती प्रेमी के घर पहुंच गई और हंगामा करने लगी। नाबालिग प्रेमी ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह शादी तभी करेगा जब वह बालिग हो जाएगा। पुलिस मामले...