गंगापार, जून 24 -- बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। 21 वर्षीय युवती अपने से सात साल छोटे नाबालिग प्रेमी को लेकर 15 दिन पहले भाग निकली। परिजन के दबाव में युवती अपने प्रेमी के साथ थाने पहुंची और दोनो पक्षों के बीच समझौता कर घर चले गए। घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा है। बहरिया थाना के एक गांव की युवती पड़ोसी के नाबालिग बेटे से प्यार कर बैठी। धीरे-धीरे प्रेमी को प्रेम के जाल में फंसाया और बात करने लगी। घर बुलाकर उससे घंटों बात करती थी। कुछ दिनों बाद नाबालिग भी युवती से मिलने जुलने लगा। फिर दोनों एक साथ जीने मरने की कसम खाकर साथ रहने का वादा किया। प्रेम प्रसंग का मामला जब नाबालिग प्रेमी के परिजनों को हुई तो वह युवती से मिलने की पाबंदी लगा दी। युवती जब प्रेमी से नहीं मिल पा रही थी तो वह उसके साथ भगाने की योजना बनाई। 15 दिन पहले युवती अपने ना...