मिर्जापुर, जुलाई 25 -- सक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चुनार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम नाबालिग प्रेमी-युगल ने जहर खा लिया। देर रात उपचार के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई। वहीं प्रेमी पूरी तरह से स्वस्थ है। उधर जहर देकर प्रेमिका को मारने के आरोप में पुलिस ने आरोपी प्रेमी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कार्रवाई में जुट गई है। क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी का पड़ोस के गांव निवासी किशोर से लगभग डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रपंच चल रहा था। प्रेमी-युगल देर शाम गांव से कुछ दूर एक स्थान पर मिले। दोनों ने एक दूसरे से जुदा होने के डर से जहर खा लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई जबकि जहर का असर कम होने से किशोर पूरी तरह से स्वस्थ है। वहीं मृत किशोरी के चाचा...