गोड्डा, मई 10 -- पोड़ैयाहाट। थाना क्षेत्र के एक गांव मे नाबालिग प्रेमी युगल का ग्रामीणों द्वारा शादी करा देने का मामला प्रकाश में आया है। मामला बीते पांच मई की है। शुक्रवार को नाबालिग की मां ने थाना मे आवेदकर न्याय की गुहार लगाया है। इस संबंध मे नाबालिग की मां ने बताया की नाबालिग फुआ लड़की की शादी समारोह में गया था। दूसरे दिन शादी समारोह के बाद नाबालिग विवाहित दुल्हन के साथ उनके ससुराल गया था। जहा कुछ ग्रामीणों ने नाबालिक के साथ नाबालिग लड़का को पड़कर दोनों की शादी गांव स्थित एक मैदान में करा दिया। इसके बाद इस बात की जानकारी नाबालिग के परिजनों को दी।जानकारी मिलते ही नाबालिक के परिजन एंव ग्रामीणों के साथ घटना घटित गांव पहुंचे। जहां नाबालिग की मां ने देखा की नाबालिग की मांग में सिंदूर लगा हुआ देखकर आश्चर्यचकित हो गया। थाना प्रभारी विनय कुमा...