बांका, सितम्बर 12 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया। घटना बुधवार की शाम को साईकिल पर सवार होकर एक युवक प्रेमिका से मिलने उक्त गांव पहुंचे। अनजान युवक को देख ग्रामीणों ने उसका हुलिया पूछा तो उल्टे भड़क गया। जब ग्रामीण सख्त हुए तो उन्होंने एक लड़की से प्यार करने की बात कही। इसके बाद लड़की के परिजनों को बुलाया गया। ग्रामीणों ने मिलकर बिरनौधा गांव के उक्त प्रेमी युवक पिंटू कुमार की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों ने बताया कि मोबाइल पर बातचीत के दौरान प्यार हुआ। दोनों का प्यार धीरे-धीरे इस कदर बढ़ा कि लड़की के घर लड़का पांच किलोमीटर से साइकिल पर सवार होकर पहुंच गए तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। प...