मिर्जापुर, अगस्त 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के कतरन गांव निवासी पति-पत्नी ने मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में धरना देकर अपने नाबालिग 15 वर्षीय पुत्र के संतनगर थाना क्षेत्र निवासिनी एक महिला पर बहला फुसला कर भागाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने और संतनगर थाने में पुत्र के विरूद्ध विभिन्न धराओं में दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की है। दंपति हाथ में तख्ती लेकर नाबालिग पुत्र को बचाने की मांग करते नजर आए साथ ही एसएसपी को पत्रक भी सौंपा। पत्रक में बाबूलाल बिंद और उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि देहात कोतवाली के मुहकोचवा बाजार में उनकी दुकान है। जहां से छह जून को आरोपी महिला नाबालिग को भगा ले गई। काफी खोजबीन के बाद गोवा में दोनों का लोकेशन मिलने के बाद आठ जून को गोवा से हवाई जहाज से लेकर लखनऊ, फिर ट्रेने मिर्जापुर पहुंच कर ब...