रांची, सितम्बर 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। धुर्वा सेक्टर टू साइड फाइव में एक पिता ने चोरी का आरोप लगाकर अपने पुत्र को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुहल्लेवासियों ने जगन्नाथपुर थाना में जमकर हंगामा किया। पिता समेत परिवार के सदस्यों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने नाबालिग बच्चे के पिता को हिरासत में लिया। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शाम में पिता को छोड़ दिया। थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह के मुताबिक मामले को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया है। सीडब्ल्यूसी में बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि नाबालिग बच्चे को उसके पिता और सौतेली मां तरह-तरह के आरोप लगाकर अक्सर मारपीट करते थे। मंगलवार को पिता अपने नाबालिग पुत्र पर चोरी का आरोप लगाकर बिजली के ...