रामपुर, जनवरी 20 -- नगर निवासी महिला महिमाजीत ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते नो जनवरी को उसका नाबालिग पुत्र लापता हो गया था।जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी।लिखा कि पुलिस ने सोलह जनवरी को उसके पुत्र को अमृतसर के एक होटल से बरामद कर लिया था।आरोप है उसके पुत्र को लापता कराने में नगर निवासी गुरप्रीत सिंह और उसकी मां शरणजीत कौर का नाम समाने आया था।जिसकी पुष्टि व्हाट्सएप के माध्यम से हुई थी।उन्होंने दोनों से खुद को और पुत्र की जान माल का खतरा बताया था।आरोप है कि आरोपियों द्वारा उसके पुत्र को गायब कराया गया।उसके पुत्र को पैसो का लालच देकर व उसके यूपीई में पैसे डालकर वर्गलाया गया।आरोप है कि उनका पुत्र नादान व नावालिग है। उसे अच्छे व बुरे का ज्ञान नहीं है।आरोप है कि इससे पूर्व भी इन लोगो द्वारा उसके साथ जबरदस्ती छेडछाड की थी। ज...