भागलपुर, जून 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पिता द्वारा एक नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मामला नाथनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। नाबालिग लड़की ने अपने ही पिता पर पांच वर्षों तक यौन-शोषण करने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित पिता को हिरसात में लेकर पूछताछ कर रही है। नाबालिग छात्रा का आरोप है कि उसके पिता पांचवीं कक्षा से ही उसके साथ यौन-शोषण कर रहे हैं। विरोध करने पर मारपीट करने की धमकी देते थे। जब घटना की सूचना नाना नानी को दी तो उसके साथ बुरा बर्ताव किया गया। नाबालिग का आरोप है कि उसके पिता उसकी मां को घर में बंद कर निर्वस्त्र कर पिटाई करते हैं। इसी वर्ष दस जून को पिता...